उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी
Alert issued regarding Corona in Uttar Pradesh
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। चीन में बढ़ते कोरोना संकट के बाद अब भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा, शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाये. संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जाँच कराई जाये. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. बुधवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।