अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, कोर्ट से नहीं मिली राहत, फैंस हुए निराश 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन इस बीच अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 1 महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। वहीं इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया था। अब इस केस में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर से पूछताछ की गई। अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। नामपल्ली कोर्ट में अल्लू अर्जुन की पेशी हुई है, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई हुई। इस मामले में अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

https://x.com/ANI/status/1867506716893753711

सूत्रों के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि उन्हें कपड़े भी नहीं बदलने दिए और पुलिस सीधा मेरे बेडरूम तक पहुंच गई। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरूण धवल का रिएक्ट भी सामने आया है उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदारी एक एक्टर की नहीं होती।

अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए केटीआर

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भारत राष्ट्र समिति के केटी रामा राव (KTR) ने पुष्पा एक्टर के बचाव में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये शासन करने वालों की असुरक्षा की चरम सीमा है. उन्होंने लिखा है, ”भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है लेकिन वो राज्य सरकार के ‘अत्याचारी व्यवहार’ की निंदा करते हैं.

https://x.com/KTRBRS/status/1867480142085578958

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. सीएम ने अपने बयान में कहा कि ”मैं इस मामले से जुड़ी जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है।”

अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते दिखाई दे रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उन्हें नाश्ता करने की अनुमति दी जाए। वो पुलिस से बातचीत में ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बेडरूम से उठाया गया और कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया।

एक्टर के सपोर्ट में आए वरुण धवन

एक्टर वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में बोला है, उन्होंने कहा है कि सेफ्टी प्रोटोकॉल की रिस्पॉन्सिबिलिटी अकेले कोई एक्टर नहीं ले सकता है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हादसे को लेकर दुख है लेकिन आरोप सिर्फ एक इंसान पर नहीं डाला जा सकता।

Related Articles

Back to top button