झूठे मामले में फंसाया जा रहा : अमानतुल्लाह

  • पुलिस को लिखा पत्र, बोले- मैं कहीं नहीं भागा, यहीं हूं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आप नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। आप विधायक ने कहा वे कहीं नहीं गए हैं और अपने विधानसभा में ही मौजूद हैं। उनका कहना है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। आप के अनुसार अमानतुल्लाह ने लिखा, जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान व उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने, दंगा भडक़ाने और सरकारी काम में बाधा डालने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई अपराध शाखा की टीम की गिरफ्त से हत्या के प्रयास के आरोपी शाबाज खान को छुड़ाने पर की गई। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम देर शाम को पूछताछ करने विधायक के घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिले। दरअसल अपराध शाखा की टीम जामिया नगर में बदमाश को पकडऩे गई थी। विधायक की मौजूदगी में पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली गई।

Related Articles

Back to top button