पंजाब में इस फसल पर अमरीकन कीड़े का हमला !
पंजाब में इस फसल पर अमरीकन कीड़े का हमला !
मानसा जिले के गांव भैणी बाघा में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर शिमला मिर्च की खेती की गई है. और इस बार किसानों की चिंता फिर से बढ़ गई है क्योंकि किसानों की शिमला मिर्च की फसल पर अमेरिकन कीट ने हमला कर दिया है और कीटनाशकों का छिड़काव करने के बाद भी कीट का हमला नहीं रुक रहा है जिसके कारण किसान शिमला मिर्च की फसल काटने को मजबूर हैं. सड़कों पर फेंकने को मजबूर किसानों ने बताया कि भैणी बाघा गांव में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर शिमला मिर्च की खेती की गई है और इस बार किसान अमेरिकी कीट का शिकार हो रहे हैं अमेरिकन वीविल के हमले से मिर्च जमीन पर गिर रही है और शिमला मिर्च को दैनिक श्रम से खेत से निकालकर फेंकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे लगातार कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं लेकिन किसान सुंडी का हमला नहीं रोक रहे हैं कहा कि विभाग के अधिकारी भी उनके खेतों में सार लेने के लिए नहीं पहुंचे हैं, जिसके चलते किसानों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसानों के खेतों में भेजा जाए शिमला मिर्च की फसल पर घुन का हमला हो गया है और उन्होंने कीटनाशक विभाग से इसकी जांच कराने की मांग की है क्योंकि कीटनाशकों का भी फसल पर कोई असर नहीं हो रहा है किसानों ने कृषि मंत्री से भी अपील की कि वे तुरंत उनके खेतों में पहुंचें और उनकी फसलों के नुकसान का समाधान निकालें ताकि किसानों को दोहरी मार न झेलनी पड़े. #mansa #mansanews