4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । 20022 की मिस यूनिवर्स का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सर पर सज गया है। बता दें 2021 में ये ताज भारत की हरनाज संधू के सर पर सजाया गया था। वहीँ वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। बता दें भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बाहर हो गईं। बता दें कि 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ । इस प्रितियोगता में दुनियाभर से 84 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। इन 84 कंटेस्टेंट को मात देती हुई अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल ने मिस यूनिवर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें आर बॉनी गेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं। यह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। गेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.गेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फ़िलीपीन्स के हैं। आपको बता दें इस ताज को हर साल डिजाइन किया जाता है। इस तरह हर साल मिस यूनिवर्स को एक नया ताज पहनाया जाता है। इस नए ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है। और इस ताज की कीमत 46 करोड़ रुपए है।