विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ को कनाडा से मिला बड़ा सम्मान, टोरंटो यूनिवर्सिटी के सिलेबस में शामिल
अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को कनाडा से बड़ी सम्मानजनक खबर मिली है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को कनाडा से बड़ी सम्मानजनक खबर मिली है। टोरेंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने दिलजीत को अपने सिलेबस में शामिल किया है। अब दिलजीत दोसांझ के करियर, उनके सामाजिक प्रभाव और कला के क्षेत्र में योगदान पर इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आएंगी। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने भारत-पाक रिश्तों और सेंसिटिव मुद्दों के चलते फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाए हैं।
जहां एक ओर दिलजीत को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके फैंस के लिए यह गर्व की बात है कि एक भारतीय कलाकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में मान्यता मिली है। टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए कोर्स में दिलजीत दोसांझ को एक ऐसे पॉप कल्चर आइकन के रूप में शामिल किया गया है, जिन्होंने भारतीय और पंजाबी म्यूजिक तथा सिनेमा को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाया।
कनाडा की यूनिवर्सिटी में दिलजीत के बारे में पढ़ेंगे स्टूडेंट्स
दिलजीत दोसांझ की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”कनाडा में टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी एक्टर-सिंगर के कल्चरल और ग्लोबली इफेक्ट पर एक कोर्स शुरू कर रही है, जो 2026 से शुरू होगा. क्रिएटिव स्कूल के जरिए प्रस्तुत होने वाला ये कोर्स म्यूजिक, पहचान और दक्षिण एशियाई प्रवासियों पर उनके प्रभाव पर प्रकाश डालेगा. जो बताएगा कि कैसे पंजाबी आइकन ने वैश्विक स्तर पर पॉप कल्चर को नया रूप दिया है.”
पोस्ट में आगे लिखा है, ”ये ऐलान भारत में दिलजीत की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर हो रही आलोचना के बीच किया गया है. इसे बैन करने की मांग की जा रही है. जहां दुनिया का एक हिस्सा विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा हिस्सा उनकी विरासत की स्टडी करने की तैयारी कर रहा है. दिलजीत की जर्नी अब केवल चार्ट-टॉपिंग नहीं है ये सिलेबस के योग्य है.”
दिलजीत के बारे में
41 वर्षीय दिलजीत दोसांझ सिंगर होने के साथ ही शानदार अभिनेता भी हैं. वो बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करने वाले दिलजीत अब एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. दुनियाभर में वो कॉन्सर्ट करते हैं और दुनियाभर में खास नाम बना चुके हैं. ‘मूनचाइल्ड’ और ‘G.O.A.T’ नाम के उनके एल्बम ने वर्ल्डवाइड सुर्खियां बटोरी थीं.