भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट: 471 रन के लक्ष्य का पीछा, बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड ने 100 रन पूरे किए
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 471 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। चौथे पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 471 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। चौथे पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाज़ अब तक अटूट साझेदारी निभा रहे हैं और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई है। बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में रन बनाते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
50 रन के पार इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम को इस रन चेज में एक शानदार शुरुआत मिल गई है. जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 50 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो गई है. जैक क्रॉली 21 रन और बेन डकेट 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले विकेट की तलाश में भारत
भारतीय गेंदबाजों के लिए 5वें दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर टिके हुए हैं और इंग्लैंड के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
इंग्लैंड ने पार किया 30 रन का आंकड़ा
इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरआत दी है.
आखिरी दिन के खेल की शुरुआत
लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन के खेल की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी संभलकर दिन का आगाज किया है. वहीं, भारतीय टीम पहला विकेट तलाश रही है.
थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन का खेल कुछ देर में शुरू होने वाला है. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, टीम इंडिया की नजर जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ने पर रहने वाली है.
लीड्स में 5वें दिन के मौसम का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट का आज 5वां दिन है. 5वें दिन दोनों टीमों के खेल के साथ साथ मौसम पर भी नजर रखनी होगी, जो करवट बदलती दिख सकती है. 5वें दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं. वहीं थोड़ी बारिश भी हो सकती है.
लीड्स टेस्ट का आखिरी दिन
लीड्स में टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. भारत के सामने चुनौती इस टेस्ट को जीतने को लेकर 10 विकेट लेने की है. वहीं इंग्लैंड ये चाहेगा कि बाकी बचे 350 रन वो बना दे. भारत ने इंग्लैंड के सामने लीड्स टेस्ट जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा है.
चौथे दिन का खेल खत्म
चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने अपना दूसरी पारी मे बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 350 रनों की जरूरत है. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा. भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत शतक लगाने में कामयाब रहे.
जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर
इंग्लैंड ने शुरुआती 4 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की है. इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 471 रन बनाने हैं.
टीम इंडिया 364 रन पर ऑलआउट
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए हैं. वहीं, उसे पहले पारी के आधार पर 6 रन की लीड मिली थी. यानी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने इस मैच को जीतने के लिए 371 रनों का टारगेट रखा है. इस पारी में भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 1737 रन बनाए. वहीं, पंत ने 118 रनों का योगदान दिया
टीम इंडिया को 9वां झटका
एक बार फिर टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर फ्लॉप हो गया है. 349 रन पर ही 9वां बल्लेबाज पवेलियन लौट गया है. इस बार जसप्रीत बुमराह आउट हुए हैं.
मोहम्मद सिराज भी हुए आउट
टीम इंडिया ने 349 रन के स्कोर पर ही अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज पहली गेंद पर आउट हो गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आ गए हैं.
टीम इंडिया को 7वां झटका
टीम इंडिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. ये विकेट 349 रन के स्कोर पर गिरा है.
भारत को बहुत बड़ा झटका
टीम इंडिया ने एक और विकेट गंवा दिया है. करुण नायर 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बेहतरीन ड्राइव किया लेकिन गेंद सीधे गेंदबाज क्रिस वोक्स के हाथों में चली गई. अपनी ही गेंद पर शानदार कैच. टीम इंडिया को 6 झटके लग चुके हैं.
टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा
टीम इंडिया ने 333 रन पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 137 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. वहीं, टीम इंडिया की लीड 339 रन की हो गई है.
330 रन के पार पहुंची लीड
टीम इंडिया ने 83 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 118 रन और करुण नायर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
300 रन के बाद भारत की लीड
चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल भी पूरा हो गया है. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की लीड 304 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया ने एक बड़ा विकेट गंवा दिया है. ऋषभ पंत 118 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. टीम को ये झटका 284 रन के स्कोर पर लगा है. ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. इस बार उन्होंने 130 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा छुआ है. वहीं, राहुल भी 113 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
केएल राहुल ने लीड्स में जड़ा शतक
केएल राहुल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 9वां शतक है. उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम ने 62 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
ऋषभ पंत ने एक बार फिर कमाल की पारी खेल दी है. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने पहली इनिंग में शतक भी लगाया था. पंत की इस पारी के चलते भारत की लीड भी 190 रन से ज्यादा की हो गई है.
170 रन के पार पहुंची लीड
टीम इंडिया की लीड 170 रनों के पार पहुंच गई है. केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.
चौथे दिन के लंच तक बनाए 153 रन
लीड्स टेस्ट में चौथे दिन का लंच हो गया है. भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत नाबाद हैं. जिसके चलते भारत की लीड 159 रनों की हो गई है.
150 रन के पार टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. केएल राहुल और ऋषभ पंत काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
राहुल-पंत के बीच अच्छी साझेदारी
केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है, जिसके चलते टीम इंडिया की लीड 150 रन के पार पहुंच गई है.
140 रन की हुई भारत की लीड
टीम इंडिया ने 41 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं, जिसके चलते भारत की लीड 140 रन की हो गई है. राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पंत 24 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
केएल राहुल को मिला मौका
केएल राहुल को एक जीवनदान मिल गया है. उनका एक कैच छूट गया है. राहुल का जब कैच छूटा तब वह 58 रन पर खेल रहे थे.
120 रन की हुई बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त 120 रनों की हो गई है. राहुल और पंत के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने 87 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 42 रन बनाए थे.
बढ़त 100 रन के पार
टीम इंडिया की बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई है. केएल राहुल 48 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका
टीम इंडिया के लिए चौथे दिन की शुरुआत काफी खराब रही है. कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. वह इस पारी में सिर्फ 8 रन की बना सके.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में हो रहा है. इस मुकाबले से टीम इंडिया का नया अध्याय शुरू हो गया है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 471 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 465 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा. अब खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रनों की जरूरत रहेगी और भारत 10 विकेट चटकाना चाहेगी.