वोटिंग के बीच मीरापुर सीट पर जमकर हंगामा, भीड़ ने किया पथराव, एक्शन मोड में पुलिस

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज (20 नवंबर) को मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज (20 नवंबर) को मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार राज्य के तमाम दलों के उपचुनाव लड़ने की वजह से कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं। इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया। ऐसे में बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पथराव स्थल पर फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस ने पथराव वाली गलियों में फ्लेग मार्च किया। गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है।

बूथ अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा पार्टी ने आरोप लगाया है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 33 पर सपा के बूथ अध्यक्ष को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।

कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है: सपा नेता

यूपी उपचुनाव पर सपा पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि “ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं। अशांति में नुकसान सभी का होता है। रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे, महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।”

 

Related Articles

Back to top button