अमित शाह- जयशंकर की बौखलाहट, मोदी की कुर्सी हिली, नहीं बच पाएंगे?
लोकसभा में शाह-जयशंकर की बौखलाहट... राहुल के भागी BJP, ओवैसी के सवालों से कांपी सरकार! क्या गिरने वाली है मोदी सरकार?

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों क्या मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए राहुल गांधी को टारगेट करके अपनी गलती छुपा सकती है…… अपने फेलियर को छुपाने के लिए मोदी के विदेश मंत्री संसद में गलत आंकड़ा परोस कर मोदी के कारनामें छुपाने का काम कर रहे हैं….. सेना के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी दो हजार बाइस में चाइना बॉर्डर पर बीस जवानों को शहादत पर आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है…. नहीं लेकिन सेना के नाम पर…. मौत के नाम पर मोदी को वोट मांगना है…… बता दें कि बीजेपी सरकार देश की जनता को भ्रमित करने का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है……. वहीं मोदी के दावे पर जब विपक्ष सवाल करता है…… ट्रंप के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया जाता है…… यानी कि सीजफायर कर दिया जाता है…… फिर उस मामले पर मोदी चुप क्यों हैं…….. वहीं अगर सीजफायर में ट्रंप का कोई हस्तछेप नहीं था…… तो देश की जनता को बताओ….. और ट्रंप की बोलती बंद कर दो….. क्योंकि ट्रंप रोज बोल रहा है कि भारत- पाकिस्तान के बीच में ट्रेड का दबाव बनाकर सीजफायर करवाया है…..
आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर…… और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली…….. विपक्ष के नेता राहुल गांधी और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तीखे सवाल दागे…….. जिससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर बौखलाए नजर आए……… विपक्ष के तीखे तेवरों ने क्या वाकई मोदी सरकार को हिलाकर रख दिया…… क्या सरकार की नींव कमजोर हो रही है……
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा से शुरू हुई……. ऑपरेशन सिंदूर, जिसे सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम बताया……. उस पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए……. राहुल गांधी ने सरकार से पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया…… और पहलगाम के आतंकियों को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया…….. उनके सवालों ने सत्ता पक्ष को बैकफुट पर ला दिया……. राहुल ने कहा सरकार को जवाब देना होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ……. आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ा गया? देश की जनता सच जानना चाहती है……
इस बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया…… और उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है…… लेकिन सरकार की नीतियां हमें कमजोर दिखा रही हैं……. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पारदर्शिता की कमी क्यों है….. ओवैसी के सवालों ने सत्ता पक्ष को और असहज कर दिया……
आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है……. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई थी…… लेकिन उनके जवाब के दौरान विपक्ष का शोरगुल बढ़ गया……. जिससे गृह मंत्री अमित शाह नाराज हो गए……. शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग देश की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं……. उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए……
वहीं शाह की यह टिप्पणी विपक्ष को और भड़काने वाली साबित हुई…….. कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने जवाब में कहा कि सरकार जवाब देने की बजाय मुद्दों को भटका रही है……. जनता को सच चाहिए, न कि खोखले भाषण……. सत्र के दौरान शाह और जयशंकर की बौखलाहट साफ नजर आई…….. जब विपक्ष ने बार-बार ऑपरेशन सिंदूर की विफलता….. और पहलगाम हमले में सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए……. और सत्ता पक्ष के लोक एक भी सही जवाब नहीं दे पाए….. और मुद्दों से भटकाते रहे……
राहुल गांधी ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर बल्कि संविधान पर भी सत्ता पक्ष को घेरा….. और उन्होंने हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भागवत कहते हैं कि 1947 में मिली आजादी झूठी थी…….. यह संविधान पर सीधा हमला है……. बीजेपी ने पहले भी कहा था कि अगर उन्हें 400 सीटें मिलीं, तो संविधान बदल देंगे…… राहुल ने जोर देकर कहा कि संविधान देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों……. और अल्पसंख्यकों की रक्षा करता है……. और इसे खत्म करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी…….
वहीं राहुल के इस बयान ने सत्ता पक्ष को असहज कर दिया…… बीजेपी सांसदों ने इसका जवाब देने की कोशिश की……. लेकिन विपक्ष का हंगामा बढ़ता गया…….. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं……. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने संविधान की धज्जियां उड़ाई थीं……. लेकिन यह जवाब विपक्ष को शांत करने में नाकाम रहा…….
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार पर निशाना साधा…… उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों को छीनना चाहती है…… यह संविधान के खिलाफ है….. ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की नीतियां देश की संप्रभुता को कमजोर कर रही हैं……… उनके सवालों ने सत्ता पक्ष को और दबाव में ला दिया……..
विपक्ष के तीखे सवालों और सत्ता पक्ष की बौखलाहट ने एक सवाल को जन्म दिया है……. क्या मोदी सरकार वाकई कमजोर हो रही है……… 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला…… और उसे सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार बनानी पड़ी……. विपक्षी गठबंधन INDIA ने दो सौ चालीस सीटों पर बीजेपी को रोककर अपनी ताकत दिखाई….. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी…….
हालांकि, बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की……. लेकिन बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं……… नीतीश कुमार की जदयू और बीजेपी के बीच तालमेल बना हुआ है…….. लेकिन विपक्षी गठबंधन में तेजस्वी यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं की सक्रियता ने समीकरण को और गंभीर बना दिया है……
सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हमलों का जवाब देने की कोशिश की…….. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है…….. हम जल्द तीसरे स्थान पर होंगे…… और उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग देश की प्रगति को नहीं देख पा रहे, वे सिर्फ आलोचना करते हैं…….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधा…… और उन्होंने कहा कि हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं……. विपक्ष सिर्फ जहर की राजनीति करता है…… लेकिन विपक्ष ने इसे मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार दिया……..
विपक्षी गठबंधन INDIA ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की…….. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने मिलकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई…… प्रियंका गांधी हाल ही में वायनाड से सांसद बनीं…… उन्होंने भी संसद में सक्रियता दिखाई……. उनकी कुंडली के अनुसार, 2025 में उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी……. लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी……
आपको बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान शुरू किया……. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया……. लेकिन किसानों और मजदूरों का कर्ज माफ नहीं किया……. इस अभियान ने विपक्ष की एकजुटता को और मजबूत किया…….



