योगी को हटाने के लिए अमित शाह का प्लान तैयार, उपचुनाव तय करेगा भविष्य!
भाजपा अपने अति आत्मविश्वास के चलते दो हजार उन्नीस के नतीजों को दोहरा नहीं पाई और दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में महज दो सौ चालीस सीटों पर सिमट कर रह गई है... जिसको लेकर भाजपा की बेचैनी और बढ़ गई है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से भाजपा अभी उबर नहीं पाई है… और अपने हार के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है…. इस बीच तेरह सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा दो सीटें जीतने में कामयाब रही है… जिससे मोदी और बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है… भाजपा अपने अति आत्मविश्वास के चलते दो हजार उन्नीस के नतीजों को दोहरा नहीं पाई और दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में महज दो सौ चालीस सीटों पर सिमट कर रह गई है… जिसको लेकर भाजपा की बेचैनी और बढ़ गई है… और अपनी नाक बचाने की तैयारी में जुटी हुई है… आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में सभी सीटों पर मिली हार के बाद अब अन्य राज्य़ों में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है… भाजपा के दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं को समझाने में लगे हुए हैं…. और किसी भी प्रकार से अपनी कमी को पूरा करने की कोशिश करने में जुट गए है… दो हजार उन्नीस के चुनाव के बाद से मोदी ओवर कांफिडेंश में आ गए थे… और जनता को लगातार बेवकूफ बनाने का काम कर रहे थे…. और झूठ और आम जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे थे… महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम अहम मुद्दों पर बात करने से कतराने लगे थे… जिसका जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया… और तीन सौ तीन से दो सौ चालीस पर आ गए… बावजूद इसके मोदी की कार्यशैली में खास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा था… लेकिन देश में तेरह सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों पर सिमटने के बाद बीजेपी और मोदी की नींद उड़ गई है… और माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है… आपको बता दें कि इसी साल तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है… ऐसे में भाजपा की उपचुनाव में मिली हार से चिंता और बढ़ गई है…
आपको बता दें कि यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले है… जिसको लेकर जेपी नड्डा ने लखनऊ में बैठक की है… और सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है… जानकारी के मुताबिक दिल्ली दरबार में योगी को सीएम के पद से हटाने के लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है… जिसकी जिम्मेदोरी अमित शाह ने संभाल ली है… और उपचुनाव सीएम योगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है…. बता दें कि यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है… उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को हिला पाना बीजेपी के बस की बात नहीं है… जिसकी जानकारी बीजेपी के सभी दिग्गजों को है… वहीं यही मौका योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने के लिए बहुत बड़ा मौका है… जिसको अमित शाह और मोदी खोना नहीं चाहते हैं… लोकसभा चुनाव से ही मोदी और अमित शाह योगी को सीएम पद से हटाने का मन बना चुके हैं… लेकिन अभी तक उस तरह का माहौल नहीं बना… वहीं अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले बहुमत मिल जाता और अकेले उत्तर प्रदेश में पार्टी को इसी तकह का नुकसान होता तो मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही मोदी को रास्ते से हटा देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ… और बीजेपी लोकसभा चुनाव में दो सौ चालीस सीटों पर सिमट कर रह गई… और उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा… जिसके चलते योगी सीएम पद पर बने हुए हैं… वहीं अब उनको अपने पद से हटाने के लिए उपचुनाव बहुत सही मौका है… जिसको देखते हुए अमित शाह मोदी और नड्डा पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं…
इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया… और उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की आवश्यकता नहीं है…. क्योंकि आपने अपना काम बखूबी किया है…. आपको बता दें कि लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही… और उन्होंने कहा कि आप (भाजपा कार्यकर्ता) विपक्ष में थे…. तो जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करते थे…. अब जब सरकार में हैं…. तो उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वातावरण देख रहे हैं…. याद कीजिए मोहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाती थीं… और आज जब मोहर्रम होता है… तो पता भी नहीं चलता…. इससे पहले उन्होंने हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता न मिलने की वजहों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हम आत्मविश्वास में होते हैं… कि हम तो जीत ही रहे हैं…. तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है… बता दें कि बीजेपी की लोकसभा में मिली हाक का कारण अतिआत्मविश्वास को बताया… वहीं अति आत्मविश्वास के चलते कमी रह गई और लोकसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा…
लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ में बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ… इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया…. और उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है… वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में दो हजार चौदह, दो हजार उन्नीस और दो हजार बाईस में विपक्ष को हराया था… बता दें कि सीएम योगी ने आम चुनाव के परिणामों का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि… जितना वोट परसेंट दो हजार चौदह, दो हजार उन्नीस और दो हजार बाईस बीजेपी के पक्ष में था… दो हजार चौबीस में भी बीजेपी उतना वोट पाने में सफल रही है…. दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे…. आपको बता दें कि अस्सी सीटों वाले राज्य में बीजेपी के खाते में सिर्फ तैंतीस सीटें आई थी… वहीं कार्यकारिणी की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जहां हम अति आत्मविश्वास में रहते हैं…. लगता है कि जीत ही रहे हैं…. वहां कई बार चोट पहुंच जाती है…. जिसकी वजह से विपक्ष उछलकूद कर रहा है… और उन्होंने कहा कि हमने पांच सौ वर्षों का इंतजार खत्म किया है…. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ डबल इंजन की सरकार ने सपना साकार किया है…. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है….
आपको बता दें कि यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीजेपी सभी दस सीटों पर उपचुनाव जीतेगी…. लेकिन इसके लिए हर कार्यकर्ताओं को आज से ही जुटना प़ड़ेगा…. इसे अभियान मानकर जुटना होगा… हम लोग इसी का आह्वान करने के लिए आए हैं… सीएम योगी ने कहा कि हमें जीत का सिलसिला बरकरार रखना है… इसे आगे बढ़ाना होगा…. बता दें कि दस जुलाई को सात राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे… इसमें इंडिया ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है…. जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है…. तेरह में से दस सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में आई हैं…. जबकि बीजेपी ने सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल की है…. उपचुनाव में मिली सफलता से INDIA गठबंधन के हौसले बुलंद हैं…. उपचुनावों के साथ ही सीएम योगी ने यूपी में दो हजार सत्ताईस में होने वाले विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया…. और उन्होंने कहा कि हमें जीत का सिलसिला दो हजार सत्ताईस में भी जारी रखना होगा…. इसके लिए आज से संकल्प लेना होगा…. जिले में बीजेपी का महापौर भी है…. जिला पंचायत अध्यक्ष भी है…. ब्लॉक प्रमुख भी है…. चेयरमैन और पार्षद भी है…. अगर यहां कोई खरोंच भी आती है तो इसका सीधा असर वहां (विधानसभा चुनाव) में पड़ेगा…. इसलिए ब्लॉक प्रमुख हो या चेयरमैन, महापौर हो या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक हो या विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा के सांसद हों या राज्यसभा के सांसद… सभी को संगठन के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर काम करना होगा….. संगठन जिसे तय करे उसके साथ खड़ा होकर कमल के फूल को विजयी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें….
वहीं सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दुनिया की ताकतें जानती हैं कि अगर समाज बिखरा होगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा…. एकजुट होगा तो बड़ी-बड़ी ताकतें इसके सामने धराशायी हो जाएंगी…. आपकी इस ताकत को जाति के नाम पर विभाजित करके सत्य को छिन्न भिन्न करने का जो पाप चुनाव के दौरान हुआ है…. हमें इसे लेकर सावधान रहना होगा…. और उन्होंने कहा कि आज सभी के पास स्मार्टफोन हैं…. लेकिन क्या कारण था कि जिस षड्यंत्र की आशंका दिखाई दे रही थी…. उन्हें अंजाम देने में विरोधी सफल हो गए… हमें इसे लेकर जागरूक होना पड़ेगा… और उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कि सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है….. अगर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की योजनाएं, दलित महापुरुषों… और चिंतकों को लेकर बीजेपी की उपलब्धियां सोशल मीडिया पर प्रसारित कर वोटर्स तक पहुंचाई होतीं तो संभव है कि परिणाम कुछ और हो सकते थे…. आपको बता दें कि उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विपक्ष चुनाव के पहले हिम्मत हार कर बैठ गया था…. वह आज फिर उछल कूद कर रहा है…. अपनी सरकार की कानून-व्यवस्था की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही योगी ने कहा कि दो हजार बाइस के चुनाव के बाद विपक्ष उछल कूद करने लगा…. और मारपीट पर उतारु हो गया…. लेकिन वास्तव में हमारी सरकार के माफिया मुक्त अभियान में आप सबके सहयोग से प्रदेश को गुंडों…. और माफिया से मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई… और उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकारों के दौरान दलितों, महापुरुषों के अपमान, आरक्षण में भेदभाव और संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाया…
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उपचुनाव में तेरह सीटों में से दो सीटों पर मिली जीत को देखते हुए भाजपा बौखलाई हुई है… और अपनी नाक बचाने के लिए जुटी है… और योगी को सीएम पद से हटाने की तैयारी तेज कर दी है… वहीं अब देखना होगा की उपचुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद पर बने रहते हैं… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा… इस खबर में फिलहाल इतना ही… ऐसी ही तमाम राजनीतिक खबरों के लिए बने रहिए और देखते रहिए… 4पीएम… धन्यवाद…