उत्तर से लेकर दक्षिण तक BJP को राम ने ही नकारा: रामगोपाल यादव 

समाजवादी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उप-चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच समाजवादी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। रामगोपाल यादव ने कहा कि आगे आने वाले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक राम ने BJP को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम स्वयं नहीं चाहते हैं कि कोई उनके नाम का दुरुपयोग करे। अयोध्या, चित्रकूट ही नहीं रामेश्वरम तक में बीजेपी को हार मिलना इसका जीता जागता सुबूत है।

दरअसल, सपा नेता रामगोपाल यादव रविवार (14 जुलाई) को सैफई स्थित अपने आवास पर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की। उस दौरान उन्होंने कहा कि सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा केवल दो ही जीत सकी है। बीजेपी के झूठ का बुलबुला अब फूट चुका है। भाजपा का झूठ का राज जो बहुत दिनों से चल रहा था, वह अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। आपको बता दें कि रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। बहुत जल्द ही हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव होंगे, वहां पर बीजेपी हारने जा रही है। बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक भाजपा को हार मिली है। अयोध्या, सीतापुर, चित्रकूट बीजेपी हारी है। जहां भी राम गये वहां हार मिली है। राम नाम का सहारा लेकर दुरुपयोग करके चुनाव लड़ने वाली BJP का साथ राम भी नहीं दे रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • रामगोपाल के कहा कि देश-भर में 16 हजार मकान बुलडोजर से तोड़े गये, बिना किसी नोटिस के लोगों को उजाड़ दिया।
  • अब BJP के पाप का घड़ा फूट चुका है। जब निर्दयी शासक होता है तो यही हालात होते हैं जो आज देश में हैं।

Related Articles

Back to top button