Amitabh Bachchan ने KBC 17 पर कह दी ऐसी बात, बिग बी की आंखें हुईं नम। रोने लगे दर्शक

बॉलीवुड के बिग बी और सदी के महानायक कहे जाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन 83 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। कभी कोई फिल्म तो कभी कोई एड..उन्हें लगातार स्क्रीन पर देखा ही जाता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के बिग बी और सदी के महानायक कहे जाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन 83 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। कभी कोई फिल्म तो कभी कोई एड..उन्हें लगातार स्क्रीन पर देखा ही जाता है।

तो, इस समय वो टीवी रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच, अब अमिताभ सरेआम रोते हुए नजर आए हैं..जिसने उनके फैन्स की टेंशन को और ज़्यादा बढ़ा दिया है। आख़िर अपने चहेते सुपरस्टार को यूं पूरी दुनिया के आगे रोते हुए देखना उनके चाहने वालों की आँखें भी नम जो कर गया है।

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17′ का ग्रैंड फिनाले शनिवार 3 जनवरी को होने जा रहा है। इसी के लास्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक भावुक स्पीच के साथ इस सीजन को विदाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तो, इस सीजन के आखिरी एपिसोड से पहले, मेकर्स ने शो के दो प्रोमो जारी किए हैं जो दर्शकों को आने वाले एपिसोड की झलक दिखाते हैं।

इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहीं भावुक दिखाई दे रहे हैं..तो कहीं गाना गाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, KBC के अंतिम एपिसोड में, अमिताभ बच्चन एक दमदार भाषण देते हुए नजर आएंगे, जिसमें उनकी आंखें नम हो गईं, क्योंकि उन्होंने सालों से मिले अटूट प्यार के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया। इस एपिसोड में कई खास पल भी दिखाए जाएंगे, जिनमें अमिताभ बच्चन गाना गाएंगे और कीकू शारदा भी अपनी हंसी का तड़का लगाएंगे। भावुक माहौल को और बढ़ाते हुए, अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा हाल ही में शो में दिखाई दिए, जिससे फिनाले और भी खास बनेगा।

वीडियो में, अमिताभ बच्चन अंतिम एपिसोड के दौरान दर्शकों से बात करते हुए हॉट सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। भावुक होकर उन्होंने दर्शकों का आभार भी जताया, जिन्होंने इस क्विज शो के साथ उनके लंबे जुड़ाव के दौरान उनका साथ दिया।

उन्होंने कहा-कभी-कभी हम किसी पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतना खो जाते हैं कि जब वह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है जैसे अभी-अभी शुरू हुआ था और फिर भी वह इतनी जल्दी खत्म हो रहा है। सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ हो। इन भावनाओं से गुजरते हुए, मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने वाला हूं। अपने जीवन का एक तिहाई, बल्कि एक तिहाई से भी अधिक हिस्सा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है।’

अमिताभ ने इस पूरी जर्नी में उनके साथ हर भावना को शेयर करने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा जब भी मैंने दिल से कहा कि मैं आ रहा हूं, आपने मेरा खुले दिल से स्वागत किया। जब मैं हंसा, तो आप भी मेरे साथ हंसे, और जब मेरी आंखों में आंसू भर आए, तो आपकी आंखों से भी आंसू बह निकले। आप इस यात्रा में शुरू से अंत तक मेरे साथी रहे हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं: अगर आप यहां हैं, तो यह खेल मौजूद है और अगर यह खेल मौजूद है, तो हम मौजूद हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।’

बात, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की करें तो, शो की शुरुआत 3 जुलाई, 2000 को हुई थी, जिसका पहला एपिसोड अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था और यह शो ‘स्टार प्लस’ पर टेलीकास्ट हुआ था। ये शो इंडियन ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हुआ और आज भी जारी है, इसके 25 साल पूरे हो चुके हैं।

वहीं, ‘केबीसी’ (KBC) का अमिताभ की जिंदगी में अहम रोल रहा है। इस शो ने अमिताभ को उस मुश्किल वक्त से उबारा था, जब वह बहुत हताश हो गए थे और कर्ज में भी डूब गए थे। ये उस वक़्त की बात है, जब अमिताभ बच्चन के दशकों लंबे करियर में वो वक्त आया, जब वह कर्ज में डूब गए थे और पाई-पाई को मोहताज हो गए थे। उन्होंने अपनी खुद की कंपनी ABCL शुरू की थी। लेकिन कुछ वक्त बाद ही कंपनी की हालत खराब हो गई और उसे बंद करना पड़ गया। इसके चलते, अमिताभ पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज मांगने वाले घर आने लगे। बताया जाता है कि अमिताभ ने अपना घर तक गिरवी रख दिया था।

इस मुश्किल वक़्त में उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करने का ऑफर मिला। पहले ही सीजन से केबीसी रेटिंग में टॉप पर पहुंच गया और घर-घर में इसकी अच्छी पैठ बन गई। कहा जाता है कि अमिताभ को इसके लिए 15 करोड़ की फीस दी गई थी। इस शो से हुई कमाई और विज्ञापनों की बदौलत अमिताभ ने अपना 90 करोड़ का कर्ज चुकाया। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था।

Related Articles

Back to top button