अमिताभ ठाकुर ने राज्य सरकार से मांगा 10 करोड़ का मुआवजा
फर्जी मामले में फंसाने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजी गए अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सतर्कता अधिष्ठान के तत्कालीन अफसरों ने जानबूझकर उच्चस्तरीय दबाव में उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें उन्हें गलत ढंग से आय से अधिक संपत्ति का दोषी बता दिया था।
इस रिपोर्ट के आधार पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ थाना गोमती नगर लखनऊ में एफआईआर दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इस मुकदमे में उन्हें और उनके परिवार को पूरे 8 साल तक विजिलेंस छापा, लंबी पूछताछ सहित हर प्रकार की परेशानी, जलालत और प्रताडऩा झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मामले में पहले ईओडब्ल्यू ने अंतिम रिपोर्ट लगाया जिसे पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया, जिससे साफ हो जाता है कि उन्हें जानबूझकर पूरी तरह फर्जी तरीके से फसाया गया था। उन्होंने इन आरोपों की जांच करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और उन्हें 10 करोड रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।