एंडरसन ने बना डाला टेस्ट में इतिहास

700 विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
धर्मशाला। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में जारी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट करके यह कीर्तिमान स्थापित किया।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वैसे, जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 या ज्?यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं। दिवंगत शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट लिए। 100 विकेट – चार्ली टर्नर ऑस्ट्रेलिया, 1895,200 विकेट – एलेक बेडसर, इंग्लैंड, 1953,300 विकेट – फ्रेड ट्रूमैन, इंग्लैंड, 1964,400 विकेट – रिचर्ड हेडली, न्यूजीलैंड, 1990,500 विकेट – कर्टनी वॉल्श, वेस्टइंडीज 2001,600 विकेट – जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 2020, 700 विकेट – जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 2024,। जेम्स एंडरसन की खूबी उनका लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है। 41 साल के एंडरसन ने 2003 में अपना डेब्यू किया और तब से इंग्?लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं। एंडरसन ने 2015 से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन लाल गेंद क्रिकेट के वो शंहशाह बने और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए।

Related Articles

Back to top button