द ग्रेट इंडिया रन में तिरंगा लेकर दौड़ रहीं अंजली
राज्य जीएसटी में हैं असिस्टेंट कमिश्नर, जम्मू-कश्मीर के लाल चौक से शुरू किया अभियान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई द ग्रेट इंडिया रन में लखनऊ की अंजली चौरसिया व अरून मिश्रा ने तिरंगा के साथ दौड़ शुरू की। अंजली राज्य जीएसटी में असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
जम्मू-कश्मीर सरकार के तत्वावधान में शुरू हुई इस दौड़ के लिए उत्तर प्रदेश ने इन दोनों का चयन किया है। 765 किमी की यह दूरी दस दिनों में पूरी की जानी है, जो प्रतिभागी तिरंगा लेकर दिल्ली तक पहुंचेंगे उनको विजयी घोषित किया जाएगा। लखनऊ की अंजली राज्य कर विभाग (जीएसटी) में असिस्टेंट कमिश्नर है। अंजली चार से सात बजे तक लोहिया पार्क में दौडऩे का अभ्यास करती हैं। अपनी कड़ी मेहनत व पिता स्व. छोटे लाल चौरसिया के सपनों को साकार करने की ललक की शक्ति के बलबूते अंजली कई दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। उनको पूरा भरोसा है कि वे इस दौड़ को पार कर अपने देश की आन-बान शान बढ़ाएंगी।