पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, खटीमा से ही लड़ूंगा चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी दौरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऊधमसिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट से ही मैदान में उतरेंगे। इसके साथ धामी ने विपक्ष से पूछा है कि वह अपना चेहरा बताएं। वहीं उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका 2017 में दो सीटों पर चुनाव लड़ने का अनुभव धरा रह गया था. लिहाजा कांग्रेस मुझे अनुभवहीन समझने की भूल ना करे। यही नहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों चुनाव मूड में दिख रहे है।

वहीं, उन्होंने विपक्ष से सवाल पूछा कि बीजेपी के पास उनके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा है, लेकिन विपक्ष बताए विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा कौन है। वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वैसे खटीमा से धामी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी का मैदान में उतरना लगभग तय है। जबकि यहां से आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एसएस कलेर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन पार्टी ने किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार तीसरी बार खटीमा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। वह इससे पहले 2012 और 2017 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं।

Related Articles

Back to top button