सपा के डीएनए में हिंदू विरोधी एजेंडा: शहजाद पूनावाला
अखिलेश यादव के बयान पर भडक़ी भाजपा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सीएम हाउस के नीचे शिवलिंग है उसकी खुदाई भी होनी चाहिए के बयान पर भाजपा बिदक गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राम भक्तों की हत्या का जश्न मनाने से लेकर सनातन धर्म को कई बार गाली देने तक, समाजवादी पार्टी के डीएनए में हिंदू विरोधी एजेंडा है। अब उन्होंने कहा है कि यूपी सीएम के आवास के नीचे एक शिवलिंग है और इसकी खुदाई की जानी चाहिए।
भाजपा नेता ने पूछा, क्या यह (शिवलिंग का मजाक उड़ाना) किसी अन्य आस्था या धर्म के बारे में कहा जा सकता है? उन्होंने कहा, उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू देवताओं का अपमान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वे अपने वोट बैंक को साधने के लिए बयान दे रहे हैं। उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक ना जाए इसलिए वे इस प्रकार के अनर्गल बयान दे रहे हैं। अगर ये बात उनकी जानकारी में थी तो जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने क्यों खुदाई नहीं कराई? उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए काम वे करते नहीं हैं, और यहां(एनडीए) वोट भी नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं।