यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपडेट
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से नए साल पर जो भी लोग जश्न की तैयारियां करने में जुटे हुए हैं उनकी तैयारियों में बारिश बाधा बन सकती है। दरअसल, यूपी के कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई हुई है। बता दें कि नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ने के पूरे संकेत हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पहली बार यूपी के 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार जताए हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 30 दिसंबर के दिन यूपी के 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। इस दौरान शीतलहर भी चल रही है और भीषण सर्दी का एहसास हो रहा है। ऐसा पहली बार है जब मौसम विभाग ने यूपी के 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। पूरे यूपी में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के इस अलर्ट में पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी दोनों शामिल हैं।
IMD के अनुसार 31 दिसंबर और 01 जनवरी को यूपी के दोनों मौसम मण्डलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है और अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, राज्य में जिन इलाकों में बारिश भी हो सकती है। वहीं राज्य के पश्चिमी इलाके में हुई बारिश के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।