मिशन 2024 में जुटा अपना दल अनुप्रिया ने दिया जीत का मंत्र

18 मंडलों के सदस्यता प्रभारी किए गए घोषित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लोक सभा चुनाव 2024 में भाजपा के साथ उसके सहयोगी दल भी जीत दोहराना चाहते हैं। इसके लिए सहयोगी दलों ने अभी से ही संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की तैयारी शुरु कर दी है। अपना दल (एस) ने मिशन-2024 के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए 18 मंडलों के सदस्यता प्रभारी घोषित किए और कहा कि जिलाध्यक्षों का कार्यकाल सिर्फ दो वर्ष होगा। काम के आधार पर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा।
लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित पार्टी की बैठक में अनुप्रिया ने कहा कि इन 18 सदस्यता प्रभारियों की देखरेख में ही मंडलों में सदस्यता अभियान को जमीन पर धार दी जाएगी। जोन अध्यक्ष से लेकर विधान सभा अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। यह प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने 2024 में होने जा रहे लोक सभा चुनाव की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत का मंत्र दिया। साथ ही कहा कि सभी जिलों में वृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर जिलाध्यक्षों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button