अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का टीजर आज रिलीज, हुई एक गलती

Anushka Sharma's film 'Chakda Express' teaser released today, a mistake happened

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का टीजर आज रिलीज किया गया। नेटफ्लिक्स और अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किए लेकिन इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक गलती हो गई। बस फिर क्या था, इसके बाद यूजर्स ने इसको लेकर नेटफ्लिक्स को फटकार लगानी शुरू कर दी। इस तरह करीब एक घंटे के बाद यूजर्स के गुस्से को देखते हुए गलती सुधारी गई।

नेटफ्लिक्स मूवी ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बन रही है। लेकिन टीजर को शेयर करते वक्त नेटफ्लिक्स की टीम ने उन्हें टैग नहीं किया था। लेकिन #JhulanGoswami का यूज किया था। इसी बात को लेकर यूजर्स नाराज हो गए और उनको टैग करने की जिद पर अड़ गए। यूजर्स की बात को ध्यान में रखकर गलती सुधारी गई और उनको टैग किया।

Related Articles

Back to top button