उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले हुए

A dozen IAS officers transferred before the assembly elections in Uttar Pradesh

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इसके साथ-साथ पांच जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। इसमें मऊ, आजमगढ़, बलिया, शाहजहांपुर, अमेठी शामिल हैं, वहीं अयोध्या के कमिश्नर को भी बदला गया है।

आईएएस तबादलों में बड़ा नाम नवदीप रिनवा का है। उनको अयोध्या का कमिश्नर बनाया गया है, वहीं अयोध्या के कमिश्नर MP अग्रवाल को हटाया गया है। अयोध्या में जमीन बिक्री से जुड़े मामले में उनका नाम आया था।

डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को चार पीपीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। गुरुवार को डीजीपी मुख्यालय ने सोनभद्र में तैनात एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह को आगरा का नया एडिशनल एसपी क्राइम बनाया है। मायाराम वर्मा को आगरा से एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है। इटावा के एडिशनल एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह को एसपी सिटी बिजनौर बनाया गया है। वहीं मुरादाबाद में तैनात रहे एडिशनल एसपी सत्यपाल सिंह इटावा के एसपी ग्रामीण बनाए गए हैं। चर्चा है कि डीजीपी मुख्यालय से पीपीएस अफसरों की एक लंबी तबादला सूची आना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button