जल्द ही गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल’ में नजर आयेंगी अपराजिता वर्मा

मिस उत्तराखंड प्रिंसेज और मिस नॉर्थ इंडियन जैसे ब्यूटी पेजेंट जीत चुकीं मॉडल से अभिनेत्री बनीं अपराजिता वर्मा जल्द ही गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म नए साल के पहले महीने में ही उत्तराखंड व अन्य राज्यों में रिलीज हो जाएगी। पहाड़ों की सभ्यता और संस्कृति का प्रचार करने वाली इस फिल्म के रशेज देखने वालों का कहना है कि ये फिल्म उत्तराखंड का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अच्छे प्रतिनिधित्व कर सकती है और उत्तराखंड सरकार से भी फिल्म के निर्माता इस बारे में बात कर रहे हैं।
फिल्म ‘घपरोल’ दरअसल एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जिसकी अंतर्राधारा उत्तराखंड की महिला शक्ति है। जैसा कि सब जानते हैं कि पहाड़ों पर महिलाओं का पारिवारिक जिम्मेदारियां उठाने में बड़ा योगदान होता है और हर गांव में कोई न कोई ऐसा कुटीर उद्योग मिल ही जाता है जिसे चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं ने उठाई हुई होती है। इस फिल्म में उत्तराखंड के इसी परिदृश्य को कहानी का आधार बनाया गया है। कई कमर्शियल विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकीं अपराजिता वर्मा को इस फिल्म में एक दमदार किरदार मिला है और वह अपनी इस पहली फिल्म को लेकर काफी खुश हैं।
अपराजिता कहती हैं, ‘फिल्म ‘घपरोल’ को इसके निर्माताओं अजय ढौंडियाल और रघुवीर सिंह ने बहुत ही मेहनत से बनाया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कुछ बेहद खूबसूरत स्थानों पर हुई है। उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से दर्शाने के लिए इसकी कहानी और पटकथा को बहुत संजीदगी से लिखा गया है। फिल्म में दर्शकों को रैथल की बेहद खूबसूरत लोकेशन्स नजर आएंगी। उत्तराखंड इतना प्यारा इससे पहले शायद ही किसी फिल्म में दिखा होगा।’
अपने किरदार के बारे में पूछे जाने पर अपराजिता बताती हैं, ‘मेरे किरदार का नाम फिल्म में शीतल है। मैं एक गढ़वाली बेटी का किरदार निभा रही हैं, जिसने जीवन में अपने बूते कुछ कर दिखाने का सपना देखा है। वह स्थानीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में लगे लोगों के साथ होती है और चाहती है कि उत्तराखंड के बारे मे दुनिया भर के लोग ज्यादा से ज्यादा जानें। उसे खाना पकाने का बहुत शौक है और वह अपना हुनर इस काम में भी दिखाती है।’

Related Articles

Back to top button