‘अपनी पार्टी’ प्रमुख अल्ताफ बुखारी को गृह मंत्रालय ने दी जेड प्लस सुरक्षा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू कश्मीर। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी को जेड प्लस सुरक्षा देने को मंजूरी दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुखारी को सशस्त्र कमांडो की सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से प्रदान करेंगे। जेड प्लस देश में किसी व्यक्ति को प्रदान की जाने वाली दूसरी उच्चतम श्रेणी की सुरक्षा है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए बुखारी के साथ चौबीसों घंटे करीब 20-24 सशस्त्र कर्मियों की एक टुकड़ी पालियों में तैनात रहेगी। मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की जोखिम विश्लेषण रिपोर्ट की सिफारिश पर बुखारी को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मंजूरी दी है। बुखारी पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में थे, लेकिन उन्होंने पार्टी छोडक़र मार्च 2020 में अपनी खुद की पार्टी बना ली थी। बुखारी ने पिछले साल श्रीनगर में बुखारी ने एक बड़ी रैली की थी।