सेना ने जारी की 3 आतंकियों के स्केच, सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम   

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा के ऊपरी इलाकों में हाल के हमलों में शामिल आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने के लिए 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही डोडा पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और उनके संबंध में जानकारी मांग रही है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रत्येक संदिग्ध के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की गई है और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

आपको बता दें कि ये आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और डेसा के उरार बागी क्षेत्र में हाल ही की आतंकी घटनाओं में शामिल हैं। ऐसे में डोडा में हुआ आतंकी हमला हाल के महीनों में जम्मू क्षेत्र में हुई कई आतंकी घटनाओं में से एक था। 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक जम्मू प्रांत के 6 जिलों में करीब एक दर्जन आतंकी हमलों में कई सुरक्षाकर्मी और आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों की तरफ से अन्य आतंकियों को निपटाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button