दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली चुनाव से पहले राजनीति गरमाई हुई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पर आज (28 दिसंबर) हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अब तो भाजपा की हालत ये हो गई है कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें बचा लो, हमें बचा लो। बीजेपी की LG से शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई तो संदीप दीक्षित से करवाई है, बीजेपी और कांग्रेस किस तरह से मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं आप देख रहे हो।

केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते कहा कि ”जाहिर तौर पर BJP की नींद उड़ गई, बीजपी बौखला गई, बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन कर कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया, बोला कि जीतनी तो दूर की बात है बीजेपी की जमानत जब्त होगी। इन्होंने अपने गुंडे भेजे, कैम्प उखाड़ने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस भेजी, आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए, किस चीज की होगी?

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमने कहा था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो महिला सम्मान योजना लाएंगे जिसमें हमने कहा था कि हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे, कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया था कि 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमने कहा था कि चुनाव जीतने पर 2100 देंगे, बुजुर्गों के लिए ऐलान किया था कि 60 साल के बुजुर्गों को उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी, ये दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थी, जनता के पक्ष में थी, इन योजनाओं को जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया इतनी लंबी लाइन लगने लगीं।

Related Articles

Back to top button