06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर हुआ। अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है।

2 दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान वो भाजपा पर जमकर बरस रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं। इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला है। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। ये आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है। भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है।

3 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के बारे में बोलते हुए आरजेडी लीडर मनोज झा ने कहा कि शोरगुल के जमाने में, कोई शांति से अपने दायित्वों का निर्वाहन करे, वो शालीनता अब रेयर हो गई है। उन्होंने कहा कि वो अंतिम विदाई के बाद भी बहुत याद आयेंगे।

4 महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ”मनमोहन सिंह ने कहा था कि लोग मुझे कमजोर प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं लेकिन आज दुनिया उनके देश के लिए दिए गए योगदान को याद कर रही है. दुनिया के मंच पर उनका सम्मान किया गया था जो आलोचना उनकी करते थे आज उनको याद कर रहे हैं. वो अर्थशास्त्र के डॉक्टर थे. ऐसे महान नेता को हम श्रद्धांजलि दे रहे हैं.”

5 कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उनका मेरे पिता के साथ बहुत खास रिश्ता था। मेरे पिता उन्हें बहुत ऊँची नजरों से देखते थे। आज देश ने एक अच्छे इंसान को खो दिया है, जिन्हें लोगों ने हमेशा कमजोर पीएम बताया। 10 साल तक जब वे पीएम रहे, तो उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। इसलिए वे कमजोर नहीं, बल्कि एक ताकतवर इंसान थे।

6 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर दिवंगत पीएम का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर डॉ. सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर और उनकी बेटियां मौजूद रही। बता दें कि 2019 में डॉ. मनमोहन सिंह का एसपीजी सिक्योरिटी कवर वापस ले लिया गया था। एसपीजी की जगह पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई। अब उनकी पत्नी गुरुशरण कौर को भी सीआरपीएफ जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी।

7 जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी विधानसभा क्षेत्र गांदरबल का दौरा किया और बर्फबारी के बाद की स्थिति का जायजा लिया।मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का भी अचानक दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों से बातचीत की और सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी रुकावट के उपलब्ध रहें।

8 राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा निदेशालय की तरफ से आज यानि की 28 दिसंबर को मेगा पीटीएम आयोजित किया गया है। ऐसे में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहुंचकर मेगा पीटीएम की मेजबानी की। मेगा पीटीएम में मुख्यमंत्री आतिशी ने अभिभावकों से बातचीत की। साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी बच्चों से भी बातचीत कर काफी खुश नजर आईं।

9 सत्ता संभालने के बाद से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश की सरकार ने शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों की पेंशन राशि में भी इजाफे की घोषणा की है.

10 राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने एक चौकाने वाला फैसला किया है। दरअसल राजस्थान सरकार ने नौ जिलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया है. भजनलाल शर्मा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में 41 जिले ही रहेंगे. राजस्थान के दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया है.

Related Articles

Back to top button