उपचुनाव नतीजे पर बोले अरविंद केजरीवाल, मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा

केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी फाइनल करेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच में से 2 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं. विसावदर (गुजरात) और लुधियाना वेस्ट (पंजाब). पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारी जीत का मार्जिन लगभग दोगुना है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी फाइनल करेगी.

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आए. आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटों पर जीत दर्ज की. जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता ने विश्वास दिखाया, इसके लिए शुक्रिया. हम लोग डबल मार्जिन से ये दोनों सीट जीते. पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारी जीत का मार्जिन लगभग दोगुना है. पार्टी गुजरात में विसावदर और पंजाब में लुधियाना वेस्ट से जीती है. उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया को बधाई, जनता को भी धन्यवाद.

पंजाब के लोग हमारी सरकार से खुश
केजरीवाल ने आगे कहा कि बड़ा संकेत है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार से खुश हैं. आज डबल मार्जिन से जीते हैं. 2027 का सेमीफाइनल है. पंजाब की जनता ने आप की सरकार पर मुहर लगाई. जनता ने विसावदर में भी अच्छे मार्जिन से हमें जिताया है, बीजेपी वहां सरकार में है. 2022 में पंजाब में फरवरी में चुनाव हुआ और 2022 में भी गुजरात में चुनाव हुआ था.

गुजरात अब बदलाव की राह पर
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में बीजेपी सत्ता, पैसा, प्रशासन और हर तिकड़म का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है. ऐसे में उनसे जीतना आसान नहीं होता. लेकिन विसावदर में आम आदमी पार्टी की डबल मार्जिन से जीत बताती है कि अब जनता बीजेपी के 30 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है. वह अब बदलाव चाहती है. गुजरात अब बदलाव की राह पर है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में 17 सीट आप को 5 मिली थी. गुजरात में बीजेपी की टक्कर आम आदमी पार्टी से है. 2 सीट पर चुनाव हुआ. एक पर बीजेपी और एक पर आम आदमी पार्टी जीती है. दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की थी. विसावदर में भी कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की थी. कांग्रेस बीजेपी की कटपुतली है. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी फाइनल करेगी.

Related Articles

Back to top button