अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप, मतदाताओं के नाम सूची से गायब करवा रही है बीजेपी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी गुपचुप तरीके से वोट कटवा रही है और उनके पास इस संबंध में दस्तावेज हैं.
केजरीवाल ने आज के प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत कुछ यूं की कि, आज जो दिखाने जा रहे हैं, उसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. दिल्ली के चुनाव में बीजेपी बड़े स्तर पर वोट कटवाने के लिये चुनाव आयोग में एप्लीकेशन दे रही है और कमीशन में चोरी छुपे इस पर काम हो रहा है.
केजरीवाल ने दावा किया है किशाहदरा विधानसभा में 11,018 वोट कटवाने के एप्लीकेशन दिये गए हैं. उन्होंने इस संबंध में डॉक्यूमेंट्स होने की भी बात की है, जिन पर बीजेपी के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं.
केजरीवाल ने कहा है – बीजेपी के लेटर हेड पर एप्लीकेशन दिये गए हैं,जिन 11,018 वोट को काटने की एप्लीकेशन दी गई इनमें से पाँच सौ को हमने ढूँढा तो इनमें 372 लोग ऐसे मिले जो वहीं रह रहे हैं,बीजेपी का कहना है कि ये वो लोग हैं जो शिफ़्ट कर गए या मर गए लेकिन ऐसा नहीं है. केजरीवाल के मुताबिक 11018 में से 75 प्रतिशत लोग वहीं रह रहे हैं,इनमें से ज्यादातर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और एक विधानसभा से 6 प्रतिशत वोट कटवाने की कोशिश है.