लखनऊ: CM योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
4PM न्यूज़ नेटवर्क: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘‘संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘‘अंत्योदय’ एवं लोक-कल्याण के लिए समर्पित बाबा साहेब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।’’