आरजेडी से ऑफर मिलते ही नीतीश के बदले सुर, 15 जनवरी को ले सकते हैं बड़ा फैसला!
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं.... लेकिन अभी चुनाव नहीं हैं.... लेकिन इस भंयकर ठंड में बिहार का सियासत गरमाई हुई है.... जैसे- जैसे दिन बीत रहे हैं....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं…. लेकिन अभी चुनाव नहीं हैं…. लेकिन इस भंयकर ठंड में बिहार का सियासत गरमाई हुई है…. जैसे- जैसे दिन बीत रहे हैं…. बीजेपी की टेंशन भी लगातार बढ़ती जा रही है…. बता दें कि नीतीश कुमार लगातार चुप्पी साधे हुए है…. और कुछ भी किसी भी मुद्दे पर बोल रहे हैं…. दिल्ली दौरे पर जाने के बाद अपने तय कार्यक्रम से पहले और जेपी नड्डा और पीएम मोदी से बिना मिले पटना लौट आए हैं…. दिल्ली में पीएम मोदी औऱ जेपी नड्ड़ा मुलाकात करने के लिए…. लेकिन नीतीश कुमार ने भाव नहीं दिया और बिना मिले अपने तय शेड्यूल के एक दिन पहले ही वापस लौट आए….. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है…. और तमाम तरह की अटकले लगाई जा रही है….. कि नीतीश कुमार पलटी कब मारेंगे… वहीं नीतीश की चुप्पी बीजेपी को लगातार खल रही है…. बीजेपी को भी पता है कि जब भी नीतीश ने चुप्पी साधी है…. तब- तब नीतीश ने पलटी मारी है…. जिसके चलते गुजरात लॉबी में हड़कंप मचा हुआ है….
आपको बता दें कि नीतीश कुमार की चुप्पी से बीजेपी आलाकमान की धड़कने बढ़ गई हैं…. खबर निकलकर सामने आई है…. कि नीतीश ने फैसला ले लिया है…. बस खरमास खत्म होने का इंतजार कर रहे है…. वहीं खरमास खत्म होते ही नीतीश कुमार बड़ा ऐलान करने वाले है…. आपको बता दें कि पिछले दिनों में नीतीश ने बैक टू बैक इतने फैसले किए हैं….. जिससे इस बात की संभावना और बढ़ जाती है…. बिहार की राजनीति में क्या एक बार फिर से पलटी मार खेल होगा…. हर किसी के मन बस इस समय यहीं एक सवाल है…. बता दें कि तब ये बात और माइने ऱखती है…. जब नीतीश बिना मुलाकात किए जेपी नड्डा और मोदी से बिना मिले लौट…. जिसके बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है…. बस सभी के जुबान एक ही सवाल है कि नीतीश कुमार कब पलटी मारेंगे….
वहीं अब बड़ी बात निकलकर सामने आई है…. कि आखिर नीतीश कुमार ने मोदी और नड्डा से मुलाकात क्यों नहीं किया…. इसी बीच एक और बड़ी खबर ने बीजेपी खेमें में खलबली मचा दी…. दलअसल दिल्ली से वापस आते ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से जाकर मुलाकात की…. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजभवन में मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान….. और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की….. आरिफ मोहम्मद खान के दो जनवरी दो हजार पच्चीस को पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है….. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर एवं नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की…..
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर एवं नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अंगवस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया…… सोमवार को पटना पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे….. और उन्होंने कहा कि मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं….. इसका मुझ पर असर है….. मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा….. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के बाद नीतीश कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के विदाई समारोह में शामिल हुए….. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निवर्तमान राज्यपाल आर्लेकर को गुलदस्ता भेंटकर विदा किया…. और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं…..
आपको बता दें कि इस बीच नीतीश कुमार आरिफ मोहम्मद खान को अपने पैत्रिक गांव लेकर गए हैं…. और कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं…. वहीं दबे मन से लोग कह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने पलटी मारने का मन बना लिया है…. और सारा प्लान सेट हो गया है…. बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं…. इसलिए नीतीश कुमार राज्यपाल से नजदीकियां बढ़ा रहे है…. जिसको लेकर कहा जा रहा है…. कि अगर कल को वो पाला बदले और आने वाले दिनों में राज्य में महागठबंधन की सरकार बन जाए तो राज्यपाल के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अड़चन न पैदा की जाए….. आपको बता दें कि नीतीश कुमार जैसे जेपी नड्डा और मोदी से बिना मिले चले आए…. वैसे ही तेजस्वी यादव के सुर बदल गए और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश पर बीजेपी का नियंत्रण है…. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि बिहार में सारा खेल बीजेपी का है…. और सब कुछ बीजेपी ही करा रही है….
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन सरकार के काम के दौरान काम हुए थे…. किस तरह से सरकार काम कर रही थी…. वह सब भी तेजस्वी यादव ने याद दिलवा दिया…. यानी तेजस्वी यादव के जो बदले हुए बयान है…. उससे साफ पता चलता है कि नीतीश कुमार ने अब मन बना लिया है…. और बहुत जल्दी खेला करने वाले हैं…. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक बड़ा बयान सामने आया है….. गुरुवार को खगड़िया में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है…. राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है ना ही दुश्मन होता है…. उनसे सवाल किया गया कि क्या बिहार में खेला हो सकता है….. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में खेला हुआ है… और आगे भी हो सकता है…. राजनीति परिस्थितियों का खेल है….. जब जैसी परिस्थिति आएगी वैसा काम किया जाएगा…..