अशोक गहलोत की कांग्रेस से महत्ता कम होगी : शेखावत

  • कांग्रेस नेता के भविष्य पर भाजपा नेता की भविष्यवाणी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अब कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं रह जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लडऩे के लिए सीएम पद छोडऩे से गहलोत के इनकार का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि अनुभवी नेता को पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में महासचिव के रूप में भूमिका मिलती थी लेकिन इस बार नहीं।
भाजपा नेता ने कहा कि इस बार अशोक गहलोत की दिल्ली में पार्टी (कांग्रेस) में शायद कोई भूमिका नहीं रहेगी। अब जब वह आजाद होंगे तो मैं उनसे एक कप चाय पीने जरूर जाऊंगा और सीखूंगा कि उन्होंने राजनीति में इतने लंबे समय तक खुद को कैसे प्रासंगिक बनाए रखा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गुरुवार को यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button