एशिया कप ट्रॉफी विवाद: भारतीय टीम फैसले पर छिड़ी नई बहस, विपक्ष ने कहा ‘राष्ट्रवादी ड्रामा’

संजय राउत और सौरभ भारद्वाज ने इसे 'राष्ट्रवादी ड्रामा' बताया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः एशिया कप में भारत की जीत के बाद ट्रॉफी विवाद गरमा गया है. भारतीय टीम के पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने के फैसले पर देश में नई बहस छिड़ गई है. संजय राउत और सौरभ भारद्वाज ने इसे ‘राष्ट्रवादी ड्रामा’ बताया.

एशिया कप में जितनी भारत की जीत की चर्चा नहीं है, उससे ज्यादा चर्चा उस हाई वोल्टेज ड्रामे की है, जो मैच के बाद हुआ. भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के मंत्री और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

BCCI ने टीम के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय टीम उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकती, जिसनें भारत के खिलाफ युद्ध को बढ़ावा दिया है. वहीं टीम इंडिया के इस कदम की आलोचना भी हो रही और इसे महज एक ड्रामा दिखाया जा रहा है.

शिवसेना नेता और राज्यसभा संजय राउत ने एशिया कप की शुरुआत की एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “सिर्फ़ 15 दिन पहले, सीरीज की शुरुआत में, वे पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी के साथ हाथ मिला रहे थे और मुस्कुराकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे. और अब? कैमरों के सामने पूरी तरह से राष्ट्रवादी ड्रामा!”

संजय ने आगे कहा कि अगर देश भक्ति सचमुच आपके खून में होती, तो आप पाकिस्तान के साथ मैदान पर कदम भी नहीं रखते. साथ ही कहा कि शुरू से अंत तक शुद्ध नाटक हुआ है और भारत की जनता के साथ खेला हो रहा है.

वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वही वीडियो शेयर करते हुए कहा, “देखिए सीरीज की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी के साथ हाथ भी मिलाया , फोटो भी खिंचवाया. मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगेंडा चला सके.”

अमित मालविया ने सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” अरविंद केजरीवाल के मसखरे, दो कौड़ी के आप विधायक ने टीम इंडिया के कप्तान को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों को दान करने की चुनौती देने की हिम्मत की, हमारे कप्तान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया.” इसके जवाब में उन्होंने सूर्यकुमार का वो वीडियो लगाया, जिसमें वह भारतीय सशस्त्र बलों को अपनी फीसद दान देने का ऐलान कर रहे हैं. भले ही भारत ने एशिया कप जीत लिया, हो लेकिन फाइनल में हुए घटनाक्रम ने देश में नई बहस छेड़ दी है.

Related Articles

Back to top button