विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में जाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) का बड़ा बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को विधानसभा सत्र से निष्कासित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि चाहे कोई भी हो विधानसभा की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही।
दरअसल, हंगामे के बीच सपा विधायक अतुल प्रधान (SP MLA Atul Pradhan) ने फिर टिप्पणी की तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने पहले समझाया और शांत होने का निर्देश दिया। उस दौरान वो नहीं माने तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया।