ATM Facility In Train : रेलवे का अनोखा प्रयोग! इस ट्रेन में ATM से निकाल सकते हैं रुपये

पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने कहा कि पहली बार ट्रेन में एटीएम की सुविधा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र के मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक जाने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल बेसिस पर ATM मशीन लगाई है. यह ATM एक एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है, जहां पहले पैंट्री हुआ करती थी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अनोखा कदम उठाया गया है. मध्य रेलवे की ओर से कहा गया है कि फिलहाल ये ऑनबोर्ड ATM एक ट्रायल के तौर पर प्रयोग के रूप में किया गया है, लेकिन सफल रहने पर ये सुविधा अन्य ट्रेनों में भी शुरू हो सकती है.

रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने कहा कि पहली बार ट्रेन में एटीएम की सुविधा.

क्यों शुरू की गई ये सेवा?

ऑनबोर्ड ATM की ये सुविधा दरअसल रेलवे की NFR यानी Non Fare Revenue initiative के तहत देने की योजना है. ताकि रेलवे टिकट से आने वाले राजस्व के अलावा यात्रियों को बाकी सुविधाएं देकर अपना राजस्व बढ़ा सके. बीते 25 मार्च को मध्य रेलवे ने सभी संभावित वेंडर्स के साथ एक बैठक की थी, जिसमें मध्य रेलवे की ओर ऑनबोर्ड एटीएम का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद 2 अप्रैल को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से NINFRIS पॉलिसी के तहत इस दिशा ने एक प्रस्ताव रखा गया था.

ATM के पास CCTV कैमरा

जिसके बाद बीते 10 अप्रैल को मनमाड छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल के तौर पर ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा दी गई थी और पैंट्री की जगह पर ATM इंस्टॉल किया गया था. इसके अलावा ATM की सुरक्षा के लिए 2 फायर Extinguisher और रबर पैड ही लगाए गए थे. इसके अलावा ATM के पास CCTV कैमरा भी लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button