Kumari Selja News : राहुल-सोनिया गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कुमारी सैलजा बोलीं, ‘पूरे परिवार के खिलाफ…’
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चार्जशीट को स्वीकार नहीं करेगी.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”यह सिर्फ राजनीतिक भावना से प्रेरित है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी की सच्चाई से डरकर वो इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. आपने देखा कि इनके पूरे परिवार के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई की जा रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी पर झूठे इल्जाम लगाकर आज चार्जशीट फाइल की गई है, इस बात को कांग्रेस पार्टी कतई स्वीकार नहीं करेगी.”
#WATCH | Sirsa, Haryana: On ED's chargesheet against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi in the National Herald case, Congress MP Kumari Selja says, "This is only politically motivated; they (BJP) are taking such action out of fear of the truth of the Congress party and Rahul Gandhi.… pic.twitter.com/MN8FrhDhMJ
— ANI (@ANI) April 16, 2025
बीजेपी की दमनकारी नीतियों से हम दबने वाले नहीं-सैलजा
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ”हमको सड़कों पर उतरना होगा, जिस भी फोरम पर ये लड़ाई लड़नी होगी, हम सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे. राहुल और सोनिया गांधी जी की आवाज दबने वाली नहीं है. यह वही परिवार है और ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई. अंग्रेजों से हम नहीं दबे थे तो इनकी दमनकारी नीतियों से भी हम नहीं दबने वाले हैं. देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या व्यूज देता है.”
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनिल विज ने क्या कहा?
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “ईडी अपनी जांच में जो पाया है उसके आधार पर कार्रवाई कर रही है. उन्हें अपनी बात रखने के लिए पूरा मौका दिया गया है. आगे की कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी.”