विपरीत हालातों में मैच पलटना पंजाब किंग्स की पहचान, IPL का असली बाजीगर

असली मजा तो तब आता है जब टीम हवा का रूख मोड़ दे और नामुमकिन को मुमकिन बना दे। ऐसे ही जज्बे और जुझारूपन की मिसाल पेश करती है पंजाब किंग्स,जिसे इस बार IPL का असली बाजीगर कहा जा रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः असली मजा तो तब आता है जब टीम हवा का रूख मोड़ दे और नामुमकिन को मुमकिन बना दे। ऐसे ही जज्बे और जुझारूपन की मिसाल पेश करती है पंजाब किंग्स,जिसे इस बार IPL का असली बाजीगर कहा जा रहा है। भले ही पंजाब किंग्स ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीता है,लेकिन इस टीम ने कई बार विपरीत परिस्थितियों में शानदार जीत दर्ज कर सभी को चौंकाया है। यही जज्बा इसे खास बनाता है।जब बाकी टीमें हार मान लेती हैं,तब पंजाब किंग्स मैच का रूख पलट देती है। हर सीजन में उतार-चढ़ाव झेलने के बावजूद पंजाब की टीम लड़ने के मिजाज से कभी पीछे नहीं हटती। यही वजह है कि फैंस के दिलों में इस टीम की खास जगह है, और हर मैच में उम्मीदें बरकरार रहती हैं। इस बार भी सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं — क्या पंजाब किंग्स अपने ‘बाजीगर’ अवतार को ट्रॉफी में बदल पाएगी?

हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. और, अगर ऐसा है तो फिर पंजाब किंग्स IPL की असली बाजीगर हुई. क्योंकि जब भी लोगों को ये टीम अपना मैच हारती दिखी, उसी मुकाबले में उसके खिलाड़ियों ने मैच पलट दिया. हारी बाजी को जीतकर दिखाया है. वैसे कंडीशन में इन्होंने बार-बार अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 अप्रैल को IPL 2025 में खेला गया मुकाबला, पंजाब किंग्स के उसी दमखम का शानदार नमूना है.

KKR के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई. पंजाब के इस सीजन के सबसे छोटे स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद हर किसी को कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत पक्की दिखने लगी. ऊपर से इतना छोटा टोटल पहले कभी डिफेंड भी नहीं हुआ था. ऐसे में हर किसी ने पंजाब की टीम के लिए मैच को खत्म मानकर उसे एकतरफा समझ लिया. KKR के खिलाफ पंजाब की जीत का चांस 0 प्रतिशत रह गया था. मतलब 100 प्रतिशत जीत KKR की होनी तय लग रही थी.

लेकिन, पंजाब किंग्स ने फिर भी हवा के बहते हुए इस उलटे रुख को खुद की ओर मोड़कर सबको चौंका दिया. उसने ककर की नाक के नीचे से जीत की डफली बजा दी. बेशक स्कोर छोटा था मगर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने लड़ने की ठानी और कोलकाता की टीम को 95 रन पर समेटकर IPL इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया. पंजाब किंग्स ने पिछले साल भी KKR के खिलाफ मुकाबले में ऐसे ही चौकाया था, जब उसने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल चेज कर रिकॉर्ड बनाया था. फर्क बस इतना था कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयय अय्यर IPL 2024 में KKR के कप्तान हुआ करते थे.

IPL 2024 में KKR ने जब पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के सामने 262 रन का टारगेट रखा था, तो भी किसी ने नहीं सोचा था कि वो टीम जीतेगी. क्योंकि, उससे पहले उतना बड़ा टोटल चेज ही नहीं हुआ था. उस मुकाबले में भी KKR के जीतने के चांस 98 प्रतिशत थे, जबकि पंजाब किंग्स के सिर्फ 2 प्रतिशत. लेकिन, तब जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह के मचाए तूफान की बदौलत पंजाब किंग्स ने सबकी कयासों को झुठलाते हुए बाजी पलट दी थी.

 

Related Articles

Back to top button