चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा तगड़ा झटका
4PM न्यूज नेटवर्क: ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पैट कमिंस के नेतृत्व में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से हराया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती और लगातार दूसरे वर्ष विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंची। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में भी लगातार दूसरी बार जगह बनाई।
जानकारी के अनुसार अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। WTC फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करेगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। WTC फाइनल के लिहाज से देखा जाए तो यह ये सीरीज एक औपचारिकता है लेकिन चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि श्रीलंका के इस दौरे पर टीम की कमान नियमित पैट कमिंस के हाथों में नहीं होगी। कमिंस श्रीलंका दौरे में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की जगह लेंगे और सात साल में पहली बार कंगारुओं का नेतृत्व करेंगे।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कमिंस के एंकल में सूजन है। कंगारू कप्तान के एंकल का जल्द की स्कैन होना है। बताया जा रहा है कि कमिंस टखने की समस्या जूझ रहे है, जिसका उन्हें इलाज करवाना है। ऐसे में कमिंस पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- कमिंस की जगह पर स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है।
- श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी पैट कमिंस को आराम दिया गया है।
- कमिंस इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।