02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बीते दिनों संभल में हुई हिंसा के बाद से जिला लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 47 साल पहले हुए दंगे की फाइल योगी सरकार से फिर खोलेगी. सामने आई खबरों के मुताबिक यूपी गृह विभाग के उप सचिव और मानव अधिकार आयोग के एसपी ने संभल के डीएम एसपी को पत्र भेजकर एक सप्ताह में जानकारी मांगी है.
2 यूपी में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस करने पर शासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य न्यूरो सर्जन डॉ. राघवेंद्र गुप्ता को निजी प्रैक्टिस करने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी स्थानांतरित कर दिया गया है। डॉ. राघवेंद्र लंबे समय से एलएलआर अस्पताल के सामने और फतेहपुर में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।
3 भाजपा संगठन के चुनाव की सरगर्मी के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए विनोद तावड़े राजधानी पहुंचे। हालांकि, एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में उनके यहां आने की बात कही जा रही है, लेकिन पूरे दिन भाजपा नेताओं की उनसे हुई मुलाकात से सियासी माहौल गरम हो गया है। तावड़े ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की।
4 उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग के प्रवर्तन और ट्रैफिक पुलिस ने हजरतगंज में गुरुवार को गाड़ियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। बता दें कि अभियान के दौरान दो पहिया वाहनों पर कहर टूटा, कारवां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक पहुंचते पहुंचते बिखर गया। वहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई।
5 यूपी के बरेली में एक बार फिर बुलडोजर चला है। बरेली के सुभाषनगर में बदायूं रोड पर अवैध निर्माण पर बुधवार को बीडीए का बुलडोजर चला। 18 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित कराने के लिए सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे टीम ने ध्वस्त किया।
6 गाजियाबाद विद्युत निगम बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक 20 हजार कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 4032 घरों से मीटर भी उखाड़ लिए गए हैं। बकायेदारों को बकाया जमा करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। एकमुश्त समाधान योजना योजना में 40 हजार बकायेदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन वसूली अभी भी चुनौती बनी हुई है।
7 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने वक्फ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के द्वारा ज़मीन को वापस लेने वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा संविधान को नहीं मानती है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सांप्रदायिक्ता का जहर फैलाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरूपति में टिकट लेने के दौरान मची भगदड में 6 श्रद्वालुओं की मृत्य पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और उनकी सरकार पर लोगों को संभालने के लिए उचित व्यवस्था ना करने का आरोप भी लगाया।
8 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं और उनकी घोषणा का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के देव तुल्य मतदाताओं, जनता जनार्दन को बधाई देता हूं. यह बहुत प्रतीक्षित चुनाव है, यह चुनाव टाला नहीं जाता तो बहुत पहले हो जाता, लेकिन बीजेपी ने उसको टाल रखा था.
9 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट से चलने वाली छह ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। इसके अलावा प्रयागराज होकर चलने वाली 30 नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रयागराज रामबाग और झूंसी में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। चौरी चौरा गोरखपुर-पुणे और लिच्छवी जैसी ट्रेनों से भी महाकुंभ पहुंचा जा सकता है।
10 लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में 31 दिसंबर की रात मां-बेटियों की सामूहिक हत्या में वांछित मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ बदर आठ दिन बाद भी नहीं मिल सका है। लखनऊ के साथ आगरा पुलिस उसकी तलाश में लगी है। टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर की अस्मा और उनकी चारों बेटियों की हत्या होटल में कर दी गई थी। पुलिस ने बेटे अरशद को गिरफ्तार किया था। घटना में पिता बदर भी शामिल था। वह फरार हो गया था। मोहम्मद बदर की अंतिम लोकेशन 1 जनवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिली थी।