अयोध्या : अत्याधुनिक होगी रामनगरी की सुरक्षा-व्यवस्था

लखनऊ। रामनगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर परिसर के साथ ही पूरी अयोध्या अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी। सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी कैमरों से लेकर अन्य उपकरणों के जरिए चप्पे-चप्पे पर पहरा होगा। एकीकृत कंट्रोल रूम के जरिए हर गतिविधि पर पुलिस की सीधी नजर होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने डीजीपी मुख्यालय में अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयार की जा रही योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल के साथ सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया। इस दौरान एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने नई सुरक्षा योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया। मुख्य सचिव ने पुलिस मुख्यालय का भ्रमण करने के साथ ही सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल के कामकाज को भी देखा। इसके बाद दुर्गा शंकर ने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर के अलावा हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू तट समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाये जाएंगे। इसके लिए विश्व स्तर पर प्रयोग हो रही सुरक्षा तकनीकों के अध्ययन के साथ ही अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों के विशेषज्ञों से भी विमर्श किया जा रहा है।

एडीजी सुरक्षा की अगुवाई में एक कमेटी नई सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रही है। भविष्य में अयोध्या में बढ़ने वाले पर्यटन के ²ष्टिगत भी सुरक्षा के दायरे को बढ़ाया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कई अहम सुझाव भी दिये। मुख्य सचिव ने विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत सोशल मीडिया मानीटरिंग सेंटर में की गई नई व्यवस्थाओं को भी देखा। विभिन्न डेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। एएसपी सोशल मीडिया सेल राहुल श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को फेक न्यूज हैंडल की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी। मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया मानीटरिंग सेंटर को और उच्चीकृत करने का निर्देश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button