टीम के नये बल्लेबाजी कोच बने सितांशु कोटक
- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले हटाये गये अभिषेक नायर
- 22 जनवरी से शुरू होगी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और चैंपियंस से पहले भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। कोटक इससे पहले भारत ए के मुख्य कोच थे। उनकी देखरेख में भारत ए टीम ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसके अलावा वह राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में अगस्त, 2023 में आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे थे।
बीसीसीआई ने सितांशु कोटक की नियुक्ति भारतीय टीम के आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए की है। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से सहायक कोच अभिषेक नायर पर सवाल खड़े हुए थे। 52 वर्ष के कोटक लंबे समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच हैं। वह सीनियर और ए टीमों के साथ दौरों पर जा चुके हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, यह स्पष्ट है कि अभिषेक से खिलाडिय़ों को मदद नहीं मिल पा रही है। कोटक पर बल्लेबाज भरोसा करते हैं। आस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की तकनीकी कमियां उजागर हुई और विराट कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाते रहे। कोटक ने घरेलू क्रिकेट में 15 शतक समेत 8000 से अधिक रन बनाए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
कर्नाटक-विदर्भ के बीच होगा विजय हजारे का फाइनल
वडोदरा। विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना कर्नाटक से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में हरियाणा पर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला वडोदरा में 18 जनवरी यानी शनिवार को खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने ध्रूव शोरे (114) और यश राठोड़ (116) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में तीन विकेट पर 380 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी। ऋ तुराज गायकवाड़ की टीम की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी (90) और अंकित बावने (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।