बाक्स आफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है ’आजाद‘
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस हिस्टोरिकल ड्रामा को कंगना की पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी से क्लैश करना पड़ा है। वहीं बड़े बजट में बनी ‘आजाद’ की काफी धीमी शुरुआत हुई थी। वीकेंड पर भी ये फिल्म खास परफॉर्म नहीं कर पाई। चलिए यहां जानते हैं रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को ‘आजाद’ ने कितने नोट छापे?
राशा-अमन की ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म में अजय देवगन ने भी स्पेशल कैमियो किया है। हालांकि अजय का स्टारडम भी फिल्म के काम नहीं आया है। ‘आजाद’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। वैसे इस फिल्म को कंगना रनौत की इमरजेंसी के अलावा पहले से सिनेमाघरों में मौजूद गेम चेंजर, फतेह और डेढ़ महीने पुरानी पुष्पा 2 से मुकाबला करना पड़ रहा है जिसके चलते ‘आजाद’ कमाई नहीं कर पा रही है।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘आजाद’ ने 1.5 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन ‘आजाद’ का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपए रहा। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आजाद’ ने रिलीज के चौथे दिन 53 लाख का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘आजाद’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 5.08 करोड़ रुपए हो गई है। ‘आजाद’ सिनेमाघरों में दर्शकों को नहीं खींच पा रही है जिसके चलते ये कमाई भी नहीं कर पा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में बड़ी मुश्किल से 5 करोड़ का का आंकड़ा पार किया है। वहीं 80 करोड़ के बजट में बनी इस ये फिल्म अब तक अपनी लागत का महज 6.5 फीसदी ही वसूल कर पाई है। चौथे दिन तो ये लाखों में सिमट गई है। फिल्म की टिकट खिडक़ी पर ठंडी परफॉर्मेंस देखते हुए इसका जल्द ही पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है और इसका 10 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन हासिल करना भी मुश्किल लग रहा है। कुल मिलाकर, राशा थडानी और अमान देवगन की पहली फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।