महाराष्ट्र में औरंगजेब के मुद्दे पर महायुति में दरार, बजरंग दल ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच मुगल बादशाह औरंगजेब पर छिड़ा सियासी संग्राम थमनें का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर पूरे महाराष्ट्र में आज (17 March) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर छत्रपति संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि औरंगजेब की कब्र नहीं हटाई जाएगी, तो बाबरी मस्जिद की तरह कार सेवा कर कब्र को उखाड़ फेंकेंगे। दरअसल, औरंगजेब की कब्र हटाने के मुद्दे पर महायुति में दरार आ गई है। NCP कब्र को बचाने के पक्ष में है और उसके विधायक ने VHP और बजरंग दल को लताड़ लगाई है।
एनसीपी (AP) विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि ‘शिवाजी महाराज का जिसके साथ संघर्ष हुआ, जिसको यहां दफनाया गया, यह कब्र उसका सबूत है, यह हमारे शौर्य का प्रतीक है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जो अल्टीमेटम दे रहे हैं, कब्र हटाना उनके बस की बात नहीं है।’ यह महाराष्ट्र के मूलभूत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं।
जो अल्टीमेटम दे रहे हैं, कब्र हटाना उनके बस की बात नहीं: अमोल मिटकरी
सूत्रों के मुताबिक कब्र की सुरक्षा के लिए दो सीनियर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कब्र तक जाने वाली सड़क पर दो जगहों पर नाकाबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी लगाए गए हैं। कब्र पर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। इसके बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है। बता दें कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए आदेश जारी किया था। पार्टी के उपाध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि NCP-SP प्रमुख की ओर से आदेश दिया गया है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फोन पर बातचीत करें, तो ‘हेलो’ के बजाय ‘जय शिवराय’ के उद्घोष से बातचीत की शुरुआत करेंगे। शिशिकांत शिंदे ने कहा, क्योंकि हम सभी शिवाजी महाराज के मावले (सैनिक) हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- महाराष्ट्र के पुणे में भी हिंदू संगठन ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
- पुणे में पतित पावन संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया और औरंगजेब के पोस्टर जलाए।