यूपी के दो हवाई अड्डों पर सिविल उड़ानों पर रोक, 15 मई की सुबह तक ये आदेश जारी
नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नोटिस टू एयरमैन जारी की है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते यूपी के दो हवाई अड्डों पर सिविल विमानों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में नागरिक विमानन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी AAI और संबंधित एजेंसियों द्वारा NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया है। इसके तहत 9 से 14 मई 2025 तक उत्तर और पश्चिम भारत के कुल 32 हवाई अड्डों पर सिविल फ्लाइट्स का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया है।
नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नोटिस टू एयरमैन जारी की है. इसमें परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2025 तक (15 मई 2025 को सुबह 05:29 बजे तक) सभी सिविल फ्लाइट्स के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है. इसमें से दो हवाई अड्डे यूपी में हैं. दोनों पर ही सिविल विमानों की आमद रफ्त होती है. यूपी में जिन 2 हवाई अड्डों पर संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है उसमें गाजियाबाद स्थित हिंडन और सहारनपुर स्थित सरसावा शामिल है. सूत्रों के अनुसार श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है.
आपको बता दें,कि पंजाब में सुरजीत कौर का घर पाकिस्तानी ड्रोन हमले के कारण प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा ‘हमारे घर के ऊपर लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ. हम डर गए. चारों तरफ अंधेरा था. हम थोड़ी देर बाद अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हमारे घरों और हमारे पड़ोसियों के घरों के ऊपर पानी की टंकी फट गई थी. उस समय ब्लैकआउट हो गया था और सभी लाइटें बंद थीं.’



