बैंक ऑफ बड़ौदा ने SO के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बैंक की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस बीच बैंक ऑफ बड़ौदा में एसओ पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीवार 17 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आपको बता दें कि ग्रामीण और कृषि बैंकिंग स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ मार्केटिंग, एग्रीकल्चर बिजनेस और फाइनेंस में 2 वर्षीय पीजी की डिग्री होनी चाहिए।
जानिए भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है जिसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कसन और/या साक्षात्कार होता है। ऑनलाइन टेस्ट में 150 प्रश्न होंगे और कुल अंक 225 होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर ऑनलाइन परीक्षा द्विभाषी, यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी।
ऐसे केरें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर bankofbaroda.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर क्लिक करें।
- अब कैंडिडेट्स ‘करंट ओपनिंग’ टैब पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।