टीम इंडिया की जीत पर BCCI ने खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। BCCI का इनाम ICC द्वारा दी गई आधिकारिक पुरस्कार राशि से तीन गुना ज्यादा है। आपको बता दें कि यह इनाम खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोचिंग टीम और पुरुष चयन समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत और योगदान के सम्मान में दिया गया है।
ICC ने लगभग 19.45 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) का नकद इनाम दिया, वहीं BCCI ने टीम के शानदार प्रदर्शन को सराहते हुए 58 करोड़ रुपये का पुरस्कार घोषित किया। BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य को पिछले महीने 25 फरवरी को मुंबई में 60 ग्राम की 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग गिफ्ट की है। इस पर खिलाड़ियों के नाम और जर्सी नंबर लिखे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस टीम को कितने रन या कितने विकेट से हराया है। यह भी लिखा हुआ है। प्लेयर्स के लिए ये अंगूठी जीवन भर के लिए यादगार रहेगी।
ICC खिताब जीतना एक बड़ी सफलता: रोजर बिन्नी
बिन्नी ने आगे कहा कि “लगातार ICC खिताब जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। यह जीत टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण है। यह नकद इनाम उन सभी लोगों के प्रयासों की सराहना है, जो पर्दे के पीछे से टीम की सफलता में योगदान देते हैं। 2025 में यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है, जो भारत के मजबूत क्रिकेट ढांचे को दर्शाती है।”