The FDA expanded its warnings about prescription cough and pain medications that contain the narcotics codeine or tramadol.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । अगर आप भी अपने बच्चे को कफ सिरफ दे रहे हैं तो हो जाएं सावधान। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को भारतीय दवा कंपनी मरीन बायोटेक के दो कफ सिरफ को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने इन दवाओं को बच्चों के लिए इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. WHO ने कहा है कि कंपनी के दो कफ सिरप गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरते और इनकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए. उज्बेकिस्तान में 19 बच्चों की मौत का मामला इसी कंपनी की बनाई कफ सिरप से जुड़ा है. WHO ने कहा है कि कंपनी की दो दवाओं Ambronol सिरप और DOK-1 Max सिरप को बाजार में बेचने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।