CM केजरीवाल ने LG वीके सक्सेना पर लगाया आरोप
CM Kejriwal accuses LG VK Saxena
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । दिल्ली में लगाता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। उपराज्पाल और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। दिल्ली MCD मेयर चुनाव को लेकर हंगामा अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब दिल्ली के CM केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG VK सक्सेना पर नया आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की विदेश में ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर CM केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हम विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजते रहे हैं. दिल्ली की शिक्षा क्रांति में इसका बड़ा योगदान रहा है. इन्हें विदेशों में ट्रेनिंग के लिए जाने से रोकना ठीक नहीं है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हम विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजते रहे हैं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति में इसका बड़ा योगदान रहा है। इन्हें विदेशों में ट्रेनिंग के लिए जाने से रोकना ठीक नहीं है। https://t.co/WkZpDFCQKv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2023