4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड सितम ढा रही है। बता दें कानपुर के बाद अब लखनऊ में भी जमा देने वाली ठंड हो रही है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 7 जनवरी से 10 जनवरी तक लखनऊ में रहने वाले लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. लेकिन रात के रात और सुबह का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा लेकिन दोपहर बाद हल्की धूप खिलेगी, तापमान बढ़ेगा। 11 जनवरी को उत्तराखंड में तेज बारिश होगी जिस वजह से पश्चिमी सर्द हवाएं दोबारा उत्तर प्रदेश की ओर आएंगी. खास तौर पर लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों को ज्यादा प्रभावित करेंगी. जनजीवन प्रभावित होगा. लोगों को फिर एक बार दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इन सर्द हवाओं की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों का तापमान तेजी से गिरेगा।