बंगाल की मुख्यमंत्री हिंदू विरोधी: सुवेंदु
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कल देश भर में दिवाली मनाई जाएगी। कल अयोध्या में हो रहे भव्य कार्यक्रम को लेकर हर कोई खुश है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी हैं। वह एक सांप्रदायिक सीएम हैं। टीएमसी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश कर रही है।
वहीं टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि भाजपा जितना अधिक मंदिर की राजनीति में संलग्न होगी, उतना ही अधिक लोग उनकी कपटपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक होंगे, जिससे उनके वोट शेयर में गिरावट आएगी। गौरतलब है कि गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सत्तारूढ़ दल टीएमसी को 22 जनवरी को राज्य में संप्रीति रैली निकालने की अनुमति दी थी। साथ ही कोर्ट ने शांति भंग न होने को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं। इसी दिन अयोध्या में 22 जनवरी को ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी हैं।