खुद को बचाने के लिए भगवंत मान की आखिरी कोशिश

  • पंजाब में आप बदल सकती है सीएम का चेहरा
  • सिद्धू को आप पार्टी ज्वाइन कराके मुख्यमंत्री बनाये जाने पर हो रही है चर्चा
  • मान सरकार के तीन साल हो गये लेकिन अभी तक नहीं पूरे हुये हैं कई वायदे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। खतरों से घिरे पजांब सरकार के मुख्यमंत्री खुद को बचाने की हरसंभव कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। पजांब में आप सरकार को खतरा नहीं है लेकिन खतरे में सीएम भगवंत मान दिखाई दे रहे हैं। आप पार्टी के भीतर से आ रही खबरों पर यकीन करें तो पार्टी संयोजक केजरीवाल मान के काम—काज से संतुष्ट नहीं है। पंजाब में दो साल बाद चुनाव है और मान सरकार के कई वायदे अभी भी पेंडिंग हैं ऐसे में मान को बदल कर कोई दूसरा मुख्यमंत्री चेहरा आप सरकार पंजाब में पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर भी चर्चा हो रही है कि सिद्ध को आप ज्वाइन करा के सीएम बना दिया जाए। शायद इसीलिए केजरीवाल के सामने सभी विधायकों और सासंदों की परेड कराई गयी थी। लेकिन यह फार्मूला अभी सार्वजनिक मंच पर डिस्कस नहीं किया गया है।

सीएम मान ले रहें ताबड़तोड़ फैसले

पंजाब में भ्रष्टाचार की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही है। केजरीवाल ने राजनीति शुरू ही भ्रष्टाचार पर वार करके की थी। ऐसे में सबसे पहले इन आरोपों से मुक्ति पाना मान सरकार की पहली कोशिश होगी। तभी तो पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। सभी जिलों के डीएम, एसडीएम, एसएसपी और एसएचओ को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर रखें और इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए यह राज्य सरकार की ओर से उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विधायक करेंगे मूल्यांकन

पंजाब सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यह चेतावनी दी है कि अगर वे अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का मूल्यांकन जनता और स्थानीय विधायकों से लिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयास सही दिशा में हो रहे हैं और अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

पंजाब में हुई हैं बड़ी कार्रवाइयां

पंजाब सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम भ्रष्टाचार पर काबू पाने और सरकार के कामकाजी माहौल को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कदम का उद्देश्य भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना और पंजाब को एक स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देना है। इससे पहले भी पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने वाट्सएप नंबर 9501200200 जारी किया था, ताकि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोग शिकायत कर सकें। सरकारी आंकड़े दावा करते हैं कि इसके बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इस नंबर के जारी होने के बाद सरकार को भ्रष्टाचार के कई मामले मिले और जांच के बाद गिरफ्तारियां भी हुईं। जानकारी के अनुसार, विजिलेंस ने भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों से लेकर आईएएस अधिकारियों तक पर शिकंजा कसा है।

रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका

  • शीर्ष कोर्ट ने एफआईआर रद कराने की मांग की खारिज
  • इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर रणवीर पर कई राज्यों में दर्ज है एफआईआर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहाबादिया को अब सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। यूट्यूब पर एक कार्यक्रम में गलत टिप्पणी करने को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर के खिलाफ रणवीर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। एफआईआर के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए रणवीर के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने ये मांग खारिज कर दी। यूट्यूब इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता और सेक्स पर पॉडकास्टर में अलाहाबादिया ने गलत टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया।

दो-तीन दिन में होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिनों में सूचीबद्ध की जाएगी। अभिनव चंद्रचूड़ ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि अल्लाहबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है।

क्या अब मणिपुर जाने और लोगों से माफी मांगने का साहस करेंगे प्रधानमंत्री : खरगे

  • राष्ट्रपति शासन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया क्योंकि कोई भी विधायक भारतीय जनता पार्टी की अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे? सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी। यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

‘डबल इंजन’ ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया

उन्होंने कहा, आपके ‘डबल इंजन’ ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया।अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें और उनसे माफी मांगें। खरगे ने सवाल किया, ”क्या आपमें यह साहस है?” उन्होंने दावा किया, मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button